राजस्थान : अगले दो दिन में हो सकती हैं सर्दियों के सीजन की पहली मावठ, बौछार के साथ गिरेगा तापमान

By: Ankur Tue, 16 Nov 2021 12:58:52

राजस्थान : अगले दो दिन में हो सकती हैं सर्दियों के सीजन की पहली मावठ, बौछार के साथ गिरेगा तापमान

राजस्थान में सर्दियों का सीजन शुरू हो चुका हैं और मौसम में ठंडी हवाओं ने अपनी जगह बना ली हैं। इसी के साथ ही 17 से 19 नवंबर के बीच मावठ गिरने के आसार दिखाई दे रहे हैं जिसके चलते बौछार के साथ तापमान भी गिरेगा। इसके चलते उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो रबी की फसल बोना शुरू हो गया और आधे से ज्यादा रकबे में गेहूं, सरसों व अन्य दलहन की फसलें बड़ी होनी शुरू हो गई हैं। इन फसलों को सर्दी के साथ-साथ पानी मिलेगा तो अच्छा रहेगा।

जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 48 घंटों में प्रदेश का मौसम सामान्य रहेगा। 17 नवंबर से पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले में बादल छाने के साथ हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। 18 और 19 नवंबर को मौसम का ये असर उदयपुर और कोटा संभाग के साथ-साथ जयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकता है।

निदेशक ने बताया कि 18 व 19 नवंबर को जयपुर, दौसा, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, सवाई माधोपुर बेल्ट में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही, पूरे दिन बादल भी छाए रह सकते हैं। ​​​​​​​मावठ के साथ ही राजस्थान में सर्दी के तेवर भी तेज हो जाएंगे। बादल के हटने के बाद तापमान में बड़ी गिरावट होगी, जिससे सर्दी बढ़ेगी। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो पारा 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। वहीं, बारिश के बाद कोहरा पड़ने की भी संभावनाएं बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला है भार, तीन महीने प्रत्येक यूनिट पर लगेगा 33 पैसा फ्यूल सरचार्ज

# जयपुर : दुबई जाने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट के यात्रियों को 6 घंटे पहले बुलाया, फिर 22 घंटे की हुई देरी, फर्श पर बितानी पड़ी कईयों को रात

# विलियमसन नहीं खेलेंगे T20 सीरीज, IPL-14 में इसलिए बाहर रहे वार्नर, इन शहरों में होगा अगला T20 WC

# पटना: घर में घुसे चोर की खूबसूरत महिला को देख नियत हुई खराब, पैसे छोड़ करने लगा जबरदस्ती

# 5 करोड़ की 2 घड़ी जब्त होने पर हार्दिक ने दी यह सफाई, विराट कोहली के रेस्टोरेंट पर लगे यह आरोप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com